संविधान बचाने के इंडिया गठबंधन को ताकत दें : जतारिया
झांसी-वार्ड नं. 19 बंगलाघाट में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में हिस्सेदारी न्याय सभा का आयोजन पूर्व विधायक सतीश जतारिया के मुख्य आतिथ्य, अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व में पूर्व प्रदेश सचिव अमीर चंद आर्य के विशिष्ट आतिथ्य एवं शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
सभा को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने कहा कि संविधान बचाने के लिये इंडिया गठबंधन को ताकत दें।
विशिष्ट अतिथि अमीर चंद आर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों को आगे बड़ाने के लिये आरक्षण का लाभ दिया जिसे भाजपा खत्म करना चाहती है।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली है जो देश के आम आदमी पर मंहगाई , टैक्स और बेकारी को बदावा दे रही है। जिससे उसका जीवन दूभर हो रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस गारन्टी कार्ड घर- घर जाकर भरवाये गये ।इस दौरान कांग्रेस की पांच न्याय गारन्टी में शामिल हिस्सेदारी न्याय के बारे में लोगो को बताया गया।
बैठक में हरचरन लहारिया, नारायण दास, कृष्ण गोपाल, कैलाश वर्मा, भरत राय, शफीक अहमद मुन्ना, सौरव साहू, अशोक कन्सौरिया, जसवंत अनुरागी, शैलेंद्र वर्मा शीलू , विशाल वर्मा, अखलाक मकरानी, अनुज चौरसिया, इमरान खान , वीरेंद्र अहिरवार आदि मौजूद रहें।
सभा का संचालन संचालन उमा चरण वर्मा ने किया और अंत में प्रशांत वर्मा ने आभार व्यक्त किया।