नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मायके में हुई मौत-
बरुआसागर (झाँसी)- बड़े खुशी उल्हास के साथ हुई शादी विवाह के पांचवें दिन ही वधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से दोनों पक्षों में कोहराम मचा हुआ है।
वधु के मायके आने पर मौत होने से पर थाना बरुआसागर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरुआसागर के मोहल्ला घसरपुरा निवासी रामेश्वर कुशवाहा ने 23 वर्षीय पुत्री ममता का शादी सम्बंध मध्यप्रदेश टीकमगढ़ जनपद के ग्राम जिखन गांव निवासी सुरेंद्र के साथ तय किया था। जिसका विवाह समारोह बरुआसागर में 23 अप्रैल 2024 को बड़े खुशी उत्साह उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
शादी विवाह कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वधू पक्ष ने अपनी लाड़ली को प्रेम सद्भाव के साथ विदा किया।
वह अपनी पुत्री को वापिस विदा कराकर बरुआसागर लाये ओर उसी दौरान रविवार को प्रातःकाल घर में वह संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी के रूप में पड़ी हुई देखी गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना कर दी। सूचना मिलते ही थाना बरुआसागर पुलिस मौके पहुँची ओर लड़की का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीँ सूचना मिलते ही वर पक्ष के लोग आ गये। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी। पुलिस पुत्री की संदिग्ध मृत्यु होने की जांच में जुटी हुई हैं। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु होने का खुलासा हो सकेगा।