सपा छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला हुआ दर्ज-
पूँछ(झाँसी)-कस्बा पूँछ में एरच रोड नेशनल हाइवे का मामला जिसमे वादी नारायण दास गोस्वामी पुत्र बालकिशन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह एरच रोड नेशनल हाइवे स्थित अपनी दुकान पर टीन शेड लगवा रहा था तभी कस्बे के चार लोग आए और मजदूरों को गन्दी गालियां देते हुए हाथापाई करते हुए टीन सेड को गिरा दिया जब पीड़ित के द्वारा अन्य लोगो को बुलाया गया तो सभी एक राय होकर जानसे मारने की धमकी दी लिखित तहरीर पर प्रज्ज्वल यादव, आनन्द यादव, शीबू, व अमर सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा संबंधित धाराओ में मामला पंजिकृत कर लिया गया वही जानकरी के मुताविक इसके पूर्व भी दौनो पक्षो में जमीन को लेकर विवाद सामने आया था जिसपर काफी समय चलने के बाद आपसी सुलह समझौता हो जाने की जानकारी हासिल हुई थी लेकिन टीनशेड लगाने को लेकर एक बार फिर दौनो पक्ष आमने सामने है।