Search
Close this search box.
sanskritiias

लूट की घटना के आरोपियों को किया गिरफ्तार-BBG NEWS

लूट की घटना के आरोपियों को किया गिरफ्तार-झांसी(झांसी)-विगत दिनों हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मऊरानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लूटकांड की घटना का खुलासा कर बड़ी सफलता हाथ लगी। जहां लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्हें गिरफ्तार कर माल बरामद कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। पुलिस के मुताबिक विगत 13 अप्रैल की देर शाम रानीपुर के कस्बा लुहरगांव निवासी गयादीन अपने साथी के साथ व्यवसाय कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जेसे ही कुचनपुरा के पास पहुंचा। तभी दो बाईक सवार उसकी बाईक के आगे खड़े होकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ओर उसके और उसके साथी के मोबाइल वा पैसे लूट लिए। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। ओर आज पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशो को सर्व लाइंस की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसके साथ ही तीनो शातिर बदमाशो के पास से लूटा हुआ माल भी बरामद किया है। तीनों बदमाशो को जेल भेजने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी अखिलेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक अश्वनी दीक्षित सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें