गरीब परिवार की बेटी के विवाह में मददगार बने रामू रा
बबीना(झांसी)-मानवता की सेवा से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नही होता इसी पंक्ति को चरितार्थ किया बड़ोरा निवासी रामू राय ने।हर मां बाप का सपना होता है की उसकी बेटी की डोली धूम धाम से उठे लेकिन परिस्थितियों के कारण संभव नही हो पता।ऐसा ही एक मामला आदिवासी परिवार की बिटिया की शादी के समय देखने को मिला । मुकुंदी आदिवासी निवासी बड़ोरा की बिटिया की शादी में रामू राय ने अपनी बेटी की तरह की दान दहेज में दो पहिया मोटर साइकिल,एलसीडी सहित गृहस्थी का पूरा समान,भोजन,टेंट लाइट सहित शादी का पूरा खर्च तो उठाया ही साथ ही उक्त बिटिया का पत्नी सहित कन्यादान,तिलक से लेकर बिदाई तक एक पिता की तरह पूरी रस्मे और फर्ज अदा किया ।उनके द्वारा किए गए इस नेक कार्य की प्रशंशा पूरे क्षेत्र में हो रही हे।इस मौके पर रितेश राय, संजू राय, कमलेश राय,आशीष राय, विनय राय,नितेश राय,कुलदीप राय,बच्ची राय,सुंदर राय,मयंक राय,अमन राय, मयंक राय,खेमराज वकील,जयपाल मुखिया,हरभजन राजपूत,प्रदुम राय,संतोष यादव,हरीराम,राजेश राजपूत,रामकुमार साहू,राम सिंह किराना वाले,भोला यादव
रामनरेश राय, ऋषभ राय आदि लोग मौजूद रहे।सभी का आभार व्यक्त रामू राय ने किया।
