Search
Close this search box.
sanskritiias

सरदार पटेल इंटर कालेज की मेधावी छात्र छात्राएं हुई सम्मानित-BBG NEWS

सरदार पटेल इंटर कालेज की मेधावी छात्र छात्राएं हुई सम्मानि

नगर के कॉलेजों में सरदार पटेल कॉलेज रहा अब्बल- 

झांसी-सरदार पटेल इंटर कॉलेज चिरगांव में कालेज परिवार द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवराम वर्मा द्वारा की गयी इस अवसर पर विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राएं,अभिभावकगण समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व कार्यालय के लिपिक गण तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में निर्देश राजपूत में 94 फीस दिए अंक प्राप्त कर न केवल संस्था में अपितु नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।वहीं कुमारी आराधना कुशवाहा ने 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा महक प्रजापति ने 86.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया तथा वहीं इंटरमीडिएट में कुमारी रितु कुशवाहा ने 85.8 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। दीपेंद्र कुशवाहा ने 82 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान बनाया व मनीषा कुशवाहा ने 81 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन राजकिशोर पटेल द्वारा किया गया।इस अवसर पर सभी मेधावी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।वहीं सरदार पटेल इंटर कॉलेज का उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023-24 का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 90.23 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.5 रहा।कार्यक्रम के समापन की घोषणा प्रधानाचार्य शिवराम वर्मा द्वारा की गई।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें