पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की सतर्कता के चलते भयंकर हादसा होते होते बचा-
सकरार (झांसी)- कस्बा के भारत गैस एजेसी के सामने हरिश्चंद्र सिंह के खेत समीप रह रहे जगदीश अहिरवार सहित कुछ परिवारों के सदस्यों द्वारा कूड़ा करकट डाला जाता है जिसे गत महीने पहले भी कूड़े में आग लगने से सूचना पर पिछली बार पुलिस के एस आई रामेंद्र सिंह के आने पर उक्त स्थान पर कूड़ा डालने वालों द्वारा कूड़ा न डालने का आश्वासन दिया था आज फिर से इन्हीं परिवारों में से किसी के द्वारा चूल्हे की राख के साथ आग को मोहल्ले के कुछ सदस्यों द्वारा कूड़े के ढेर में डाले जाने से अग्नि ने विकराल रूप ले लिया जिससे खेतों में लगी बारी सहित कूड़े की ढेर से आग की लपटों से स्थिति भयावही होती देख टैंकर सप्लाई करने वाले रामदयाल अहिरवार ने आग की सूचना दी सूचना को तुरंत थाने में थाना प्रभारी निलेश कुमारी एवं स्टाफ को देने पर थाना अध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पुलिस फोर्स रामेंद्र सिंह एस आई , दीवान रामकिशन ,आशु पुलिस कांस्टेबल को भेजा जहां तुरंत दो पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया आग बुझाने में पानी के टैंकर की सप्लाई करने वाले दृगपाल अहिरवार, लखनलाल अहिरवार, राकेश सेन, रामदयाल अहिरवार आदि का विशेष सहयोग रहा साथ ही पुलिस से सड़क किनारे खेत में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए भविष्य में पूरा डालकर कोई विशेष दुर्घटना ना हो इसकी संबंधित अधिकारियों गुहार लगाई।