भगवान विश्वकर्मा के प्रथम प्रतिष्ठा वर्ष उत्सव पर हुआ विशाल भंडार
झांसी। सखी के हनुमान प्रांगण में स्थित भगवान विश्वकर्मा के भव्य मंदिर निर्माण का पूरा 1 वर्ष हो गया है जिसके प्रथम प्रतिष्ठा वर्ष उत्सव पर आज विश्वकर्मा झा समाज समिति झांसी द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। और सभी भक्तगणों ने भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों में मत्था टेका और विश्व शांति मानव कल्याण के लिए भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की सैकड़ो भक्तगणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया सखी के हनुमान महंत नागा मोहनदास जी महराज भगवान विश्वकर्मा मंदिर के पुजारी राजेश झा पुजारी विश्वकर्मा झा समिति के अध्यक्ष शिवशंकर विश्वकर्मा, महामंत्री लालाराम विश्वकर्मा पूर्व ईडियो पंचायत, संयोजक नाथूराम ओझा, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा सभी समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे. भक्तगणों में अरविंद झा पार्षद महीपत झा, लालाराम विश्वकर्मा पूर्व मजिस्ट्रेट, गुंची लाल झा, बीरेंद्र कुमार ओझा, बी आर निषाद बट्टागुरु पत्रकार, राममिलन सिंह यादव, आदि भक्तगण मौजूद रहे।