Search
Close this search box.
sanskritiias

चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार-BBG NEWS

चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार-

झाँसी-थाना जीआरपी व आरपीएफ टीमों द्वारा 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किये. जिनके कब्जे से 09.550 कि0 ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 01लाख 90 हजार रुपये बतायी जा रही हैं. अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, लखनऊ, राकेश पुष्कर के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव व वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण आरपीएफ के निर्देशन में ट्रेनो में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी/आरपीएफ टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये रेलवे स्टेशन झाँसी से 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर हरबीर, किरणपाल, अनवर,आरिफ को गिरफ्तार किया गया.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें