Search
Close this search box.
sanskritiias

विधुत उपकेंद्र पर भगवान शिव का हुआ शिवार्चन हवन पूजन के साथ वार्षिक उत्सव सम्पन्न-BBG NEWS

विधुत उपकेंद्र पर भगवान शिव का हुआ शिवार्चन हवन पूजन के साथ वार्षिक उत्सव सम्पन्न-

पूँछ (झाँसी)- ग्राम सराय में स्थित विधुत उपकेन्द्र पर स्थित आशुतोष भगवान शिव का आज वार्षिक उत्सव समपन्न किया गया जिसमें वेद मंत्रों के साथ आशुतोष भगवान शिव का शिवार्चन एवं अभिषेक किया गया साथ ही हवन पूजन इत्यादि के बाद कन्या भोज भंडारा वितरण किया गया बताते चले की कस्बा पूँछ में विजली आपूर्ति के लिए ग्राम सराय में स्थित उप बिजली घर 33/11 पर आज ही के दिन भगवान शिव की प्राणप्रतिष्ठा की गई थी जिसमे केन्द्र में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक उत्सव सम्पन्न कराया जाता रहा है। जिसमे स्थानीय छोटी छोटी कन्याओं व बच्चों को प्रसाद वितरण के साथ ही अन्न दान दिया गया साथ ही स्टाफ आदि को भंडारा ग्रहण कराया गया इस दौरान मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी हिमांशू यादव, जेई मोमराज सिंह राजपूत, बृजेन्द्र कुमार, अंकित सविता, शंकर सिंह, कुँवर सिंह, बलजीत, संजीव खान, योगेन्द्र, रविन्द्र कुमार, प्रदीप, शुशील कुमार, एस. एच. ओ.राजेश त्रिपाठी, कोमल सिंह, कृष्णकांत, रामकुमार, सहित सोनू यादव अभिषेक, देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें