sanskritiias

रेल यात्री सुरक्षा जागरुकता अभियान एवं संगोष्ठी का आयोजन- BBG NEWS 

रेल यात्री सुरक्षा जागरुकता अभियान एवं संगोष्ठी का आयोजन- 

झांसी-वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर सीमा तिवारी स्टेशन डायरेक्टर के मुख्य आतिथ्य, ए के सिंह स्टेशन प्रबन्धक, एवं रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ के विशिष्ट आतिथ्य में यात्री जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर आरपीएफ मित्र योजना समिति के पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, आनन्द कुमार सक्सेना, लतेश शर्मा, राम आसरे गुप्ता, अनिल मौर्य, जुगल किशोर कुशवाहा, राशिद खान, संदीप साहू, अजय अनुरागी, आदि द्वारा प्लेटफार्म पर यात्रियों को पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया तथा अवगत कराया कि यात्रा के दौरान आभूषण पहनकर, मोबाइल हाथ में लेकर खिड़कियों / दरवाजों के पास न बैठे और न ही मोबाइल सम्बन्धी जानकारी साझा करें, रात्रि में सोते समय खिड़‌की दरवाजे बन्द रखें, यात्रा के दौरान धूम्रपान एवं मद्यपान न करें, लगेज आदि को सीट के नीचे कड़े से चैन द्वारा बांध कर रखें, संदिग्ध दिख‌ने वाली लावारिस वस्तुओं को न छुयें, तथा इसकी सूचना आर.पी.एफ./ जी.आर.पी.एफ. को दें। किसी अन्जान व्यक्ति की दी हुई किसी भी वस्तु को ग्रहण न करें उसमें जहर हो सकता। केवल अधिकृत वेंडरों से ही खाने-पीने की चीजें खरीदें। स्टेशन परिसर सफाई पर ध्यान दें, ट्रेन के शौचालयों को स्वच्छ रखें उसमें पानी बोतल या कोई वस्तु न डालें अन्यथा वह चौक हो जायेगा। किसी भी समस्या एवं मदद हेतु मुख्य हेल्पलाइन नं. 139 महिला हेल्पलाइन नं. 1098, रेल सुरक्षा बल झाँसी स्टेशन नं.9794838706 पर सम्पर्क करें।

कार्यक्रम के पूर्व आयोजित गोष्ठी के दौरान लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना एवं सियाराम शरण चतुर्वेदी ने अतिथिगणों सुश्री सीमा तिवारी, ए के सिंह एवं रविन्द्र कुमार कौशिक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

marketmystique




यह भी पढ़ें