जिला निर्वाचन अधिकारी ने देखी कलेक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया की तैयारिया
नामांकन की प्रक्रिया के दौरान ट्रैफ़िक डाईवर्जन किया जाय ताकि आम जनमानस को आवागमन में परेशानी ना हो-
झाँसी-जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने झाँसी-ललितपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत झांसी कलेक्ट्रेट में 26 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाले नामांकन के अंतर्गत बेरीकेटिंग का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि बेरीकेटिंग मजबूत हो ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट में आने का रूट प्लान पर भी चर्चा की और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में आवागमन बाधित ना हो।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरस: अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नामांकन हेतु आने वाले प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ही नामांकन दाखिल करने हेतु जानकारी दिए जाने के निर्देश दिए। प्रत्याशियों को आयोग द्वारा अनुमन्य वाहनों एवं प्रस्तावक के संबंध में पूर्व से ही अवगत करा दिया जाए ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे 24×7 क्रियाशील रहेंगे, ताकि छोटी सी छोटी घटना को भी देखा जा सके। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं कलेक्ट्रेट के सभी सीसीटीवी कैमरे की पोजीशन को मॉनिटर में देखा और संतोष व्यक्त किया।
नामांकन के दौरान उन्होंने कहा कि आम जनमानस को आने जाने में समस्या ना हो अतः रूट प्लान का सख्ती से पालन किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर परमानन्द सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।