बहन ने भाई पर धमकाने का लगाया आरोप , महिला ने कानून के रखवालों से लगायी गुहार –
झाँसी-थाना सीपरी बाजार के अंतर्गत नंदनपुरा निवासी एक महिला ने अपने भाई से जान माल का खतरा बताते हुए चौकी मसीहागंज में एक शिकायती पत्र दिया. शिकायती पत्र में उक्त महिला फरजाना पत्नी अलयार खान ने बताया की वह 283 पेंच मोहल्ला नन्दनपुरा थाना सीपरी बाजार झॉसी की निवासनी है। पीड़िता पैतृक मकान में निवास करती है जिसमें वह अपने परिवार के साथ अपनी माँ के पैतृक मकान में करीबन 18 वर्ष से उस मकान में रहती चली आई है। पीड़िता के भाई शेरू उर्फ खचोरे इनकी पत्नी अजमेरी परवीन बड़ी बहन कनिजा मंसूरी 8-9 वर्षों से यह लोग भी आधे मकान में रहते है। जब कि यह मकान पीड़िता के पिताजी सुलेमान मंसूरी के नाम है। पीड़िता के पास कोई आसारा न होने की वजह से उसकों एक कमरा और एक दुकान बिना लिखा पढ़ी के दिया था। जिसमें दोनों पक्षों के पास कोई मकान की लिखा पढ़ी या वसीयतनामा नहीं है। आधे मकान का बिजली का बिल पीड़िता के नाम अंकित है। जब कि दूसरा मीटर कनीजा मंसूरी के नाम अंकित है। पीड़िता की माँ काफी बीमार थी तब उसके पति ने इलाज मुमकिन कोशिश कर कराया। व अपने भाई की शादी के लिये एक लाख रूपये रकम नकद दिया था। जिसमें भाई ने कोई लिखा पढ़ी नहीं की। आज पीड़िता का पति बाहर रहता है और पीड़िता व उसकी पुत्री अपने अकेले घर मॉ के मकान पेंच मोहल्ले में रहती है। पीड़िता को उसका भाई आए दिन जान माल की धमकी व जान से मारने की कई बार धमकी दी जा चुकी है। पीड़िता ने बताया की उसका परिवार बहुत डरा हुआ है क्योंकि विपक्षी पूर्व में पैसे का लालच देकर प्रशासन से मिलकर मकान कब्जा कराने की कोशिश कर चुके हैं। व मेरी पुत्री मुस्कान उम्र 22 साल है उसके ऊपर गब्दे गन्दे आरोप लगाते है। पीड़िता ने शिकायती पत्र में न्यायपूर्वक जांच कर उचित कार्यवाही करने कि मांग की.