sanskritiias

अतुलित बलधामा रामभक्त श्री हनुमान जी की जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा- BBG NEWS

अतुलित बलधामा रामभक्त श्री हनुमान जी की जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्र-

पूँछ (झाँसी)-कस्बा पूँछ में आज राम भक्त श्री हनुमान जी की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकली गई जो कि कस्बे के तालाब बाले श्री हनुमानजी मंदिर से प्रति वर्ष की भांति निकाली गई यात्रा में भगवान के स्वरूपों में सजे बच्चे की झाँसी सजाई गई बताते चले कि पिछले कई वर्षों से तालाब बाले श्री हनुमान जी मंदिर से जयंती के अवसर पर शोभायात्रा को निकाला जाता रहा है जिसमे यात्रा के पूर्व सुबह मंदिर प्रांगण में विशाल हवन व कन्या भोज को आयोजित किया जाता है साथ ही कस्बे के दालान बाले श्री हनुमान जी मंदिर पर भक्तों द्वारा हवन इत्यादि करते हुए भगवान श्री राम के परम भक्त का जन्मोत्सव मनाया वही शोभायात्रा मंदिर से मंडी तिराहे से बसस्टैंड होते हुए दुर्गा मंदिर से बाजार होते हुए तालाब पर सम्पन्न हुई आयोजक समिति ने बताया कि हवन यात्रा आदि कार्यक्रम में ग्राम के सभी लोगो का सहयोग प्राप्त होता है यात्रा में कस्बा पूँछ के सभी वर्गों के लोगो ने सम्मलित होकर विशाल रूप प्रदान किया शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद रहा।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

buzzopen




यह भी पढ़ें