Search
Close this search box.
sanskritiias

कांस्टेबल की सतर्कता से युवक बाल बाल बचा, पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा- BBG NEWS 

कांस्टेबल की सतर्कता से युवक बाल बाल बचा, पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा- 

झांसी-सूबे में पुलिस के अमानवीय चेहरे की ही बात अक्सर बढ़ चढ़कर होती है, लेकिन इस बार बड़ागांव झांसी में पुलिस ने एक मानवीय चेहरा दिखाया है जिसकी चर्चा पूरे जनपद में हो रही है. दरअसल, यहां पर पुलिस ने अपनी जान पर खेल कर राष्ट्रभक्त संगठन के कार्यकर्ता हर्ष राजपूत को बचाया। राष्ट्रभक्त संगठन के तत्वाधान में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जैसे ही यात्रा शुरू हुई वहां राष्ट्र भक्त संगठन के कार्यकर्ता हर्ष राजपूत झंडा लेकर चल रहें था. हर्ष का झंडा 11 हजार विद्युत लाइन से टकराया तो वहां पर मौजूद कांस्टेबल ओमवीर सिंह ने उसको अपनी जान की परवाह करते हुए संगठन के कार्यकर्ता की जान बचायी। साथ में एलआईयू सब इंस्पेक्टर धनपाल सिंह यादव ने हर्षित राजपूत को स्थानीय डॉ को दिखाया। मौके पर थाना अध्यक्ष बड़ागांव सुरेंद्र सिंह , कस्बा इंचार्ज बड़ागांव आशीष चंदेल, कांस्टेबल ओमवीर सिंह, प्रदुम तिवारी सहित थाना बड़ागांव का स्टाफ मौजूद रहा।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें