आयुक्त ने स्थायी व अस्थायी गौ आश्रय स्थल का किया औचक निरीक्षण-BBG NEWS
झाँसी-आयुक्त झांसी मण्डल ने अपर निदेशक ग्रेड-2, पशुपालन विभाग, झांसी मण्डल, झांसी के साथ स्थायी गौ आश्रय स्थल बचावली बुजुर्ग, अस्थायी गौ आश्रय स्थल गोरामछिया एवं चिरगांव देहात का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी, बडागांव एवं चिरगांव तथा गौ आश्रय संचालकों को संरक्षित गौवंशों को लू/गर्मी से बचाव हेतु शैड के चारों ओर जूट के बोरे लगाकर ढकने तथा बोरों पर पानी का छिडकाव करने के निर्देश दिये गये है तथा यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक गौ आश्रय स्थल में छायादार वृक्ष लगाये जाये ताकि गौवंशों को प्राकृतिक छाया मिल सके। गौ आश्रय स्थलों में गोबर से गौ काष्ठ एवं अन्य उत्पाद तैयार करने के निर्देश दिये गये. जिससे गौ आश्रय स्थलों को स्वाबलम्बी बनाया जा सके साथ ही साथ गौवंशों को प्रतिदिन हराचारा व स्वच्छ पेयजल देने के समय का अंकन रजिस्टर में किया जाये।
