Search
Close this search box.
sanskritiias

रेलवे ने बीएसएनएल को हरा चैलेंजर ट्रॉफी का मैच जीता- BBG NEWS

रेलवे ने बीएसएनएल को हरा चैलेंजर ट्रॉफी का मैच जीता

सचिन कुमार रहे मैच के हीरो

झांसी-बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए लीग मैच में रेलवे इलेविन ने बीएसएनएल इलेविन को 7 विकेट से हरा दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए रेलवे के कप्तान सचिन कुमार कोमैन ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले बीएसएनल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । बीएसएनएल की ओर से शिवम सचान ने 68 व जितेंद्र कुमार ने 35 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए रेलवे रेलवे की ओर से रोहित कुमार व राजेंद्र कुमार ने 2-2 विकेट, सचिन कुमार, निर्मल पाल व अशोक कुमार को 1-1 विकेट की सफलता प्राप्त हुई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे इलेविन ने 10.4 ओवर में 3 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया। रेलवे की ओर से सचिन ने 57, कमलेश खुराद ने 45 व अविनाश सिंह ने 13 रनों का योगदान दिया। बीएसएनएल की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकेश साहू व शिवम सचान को 1-1 विकेट प्राप्त हुआ।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए रेलवे इलेविन के कप्तान सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मनोज यादव, डॉ देवेंद्र यादव, इं सुनील गौतम, रवि यादव, गिरजेश, जितेंद्र, मुकेश साहू, प्रशांत शर्मा, मनोज भेल, राहुल कुशवाहा, संतोष कुमार, सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें