sanskritiias

शादी समारोह में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज-BBG NEWS 

शादी समारोह में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज-

ककरवई(झांसी)-मामला थाना का ककरवई का है जहां पर मोहन कुशवाहा के यहां 20 अप्रैल 2024 को शादी थी जिसमें खाना पीना चल रहा था।

शादी में मौजूद शिबू मिश्रा एवं नवीन मिश्रा शराब पीकर आपस में झगड़ा कर रहे थे।

लड़ाई झगड़ा होते देखा वहां मौजूद सूरज यादव बीच बचाव को पहुंचे बीच बचाव को पहुंचे सूरज के साथ भी वह दोनों मारपीट करने लगे सूरज यादव को पिटता देख राजकुमार मिश्रा सूरज यादव को बचाने पहुंचे इसी बीच दोनों पक्षों के परिजन इकट्ठे हो गए और लाठी डंडों से एक दूसरे की मारपीट करने लगे जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई।

जानकारी मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर डॉक्टरी परीक्षण हेतु भेजा।

जिसमें सूरज यादव को गंभीर चोट देखते हुए झांसी रेफर कर दिया।

जिसमें राजकुमार मिश्रा की तहरीर पर राहुल यादव हरप्रसाद यादव नरेंद्र यादव आदि के खिलाफ धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया वहीं सूरज यादव की तहरीर पर आदित्य मिश्रा नवीन मिश्रा हरप्रसाद मिश्रा प्रवीण मिश्रा के खिलाफ धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

digitalconvey




यह भी पढ़ें