Photo 6
अखबार बेचने वाले के बेटे श्लोक ने किया नाम रोश
झाँसी-अखबार बेचने वाले के बेटे श्लोक ने हाईस्कूल कि परीक्षा में जनपद में पाँचवा स्थान प्राप्त कर अपने पिता का नाम रोशन किया. श्लोक ने बताया कि वह गणित विषय के साथ वह इण्टर करना चाहता है, जिससे वह आगे चलकर बीटेक कर सके। उसकी बड़ी बहन स्तुति अग्रवाल बुन्देलखण्ड विवि से बीटेक कर रही है। उसके पिता दीपक अग्रवाल बस स्टैण्ड में ठेला लगाकर अखबार व पत्रिकाएं बेचते हैं। वह कहते हैं कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है। इसीलिए वह रोज 4 से 5 घण्टे पढ़ने के बाद साथियों के साथ खेलने भी निकल जाते थे। श्लोक ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया.