Search
Close this search box.
sanskritiias

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ-BBG NEWS 

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न हुआ-BBG NEWS

बरुआसागर (झाँसी)-नागरिक कल्याण सेवा समिति के सौजन्य से नगर पालिका परिषद में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन डॉ पीके अग्रवाल रिटायर्ड आईएएस के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश कुमार कुरील थाना अध्यक्ष बरुआसागर विकास कुमार जनरल मैनेजर यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओरछा डॉ नितिन चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला कुशवाहा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष डॉ ओम दीक्षित पागल जी रहे सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माला पहनकर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर विनोद कुमार चतुर्वेदी किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ पीके अग्रवाल ने कहा की संस्था का उद्देश्य आम जनमानस को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के प्रति जागरूक करना है ऐसे आयोजन करने से आम जनता में एक संदेश जाता है एवं हर व्यक्ति को स्वास्थ्य परीक्षण से यह जानकारी लगती है कि मैं कितना स्वस्थ हूं इसीलिए ऐसे शिवरों का आयोजन किया जाता है मेरी यही इच्छा है की वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों को साल में एक दो बार जरूर करना चाहिए संस्था के अध्यक्ष डॉ ओम दीक्षित पागल जी ने अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था नगर की एक गैर राजनीतिक संस्था है यह संस्था हमेशा समाज के लिए कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंडित दिनेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने से आम आदमी को जो इस व्यस्त भरी जिंदगी में अपने जीप कोपार्जन में लगा रहता है अपने परिवार के भरण पोषण में लगा रहता है और वह अपने शरीर को स्वस्थ रखने के बारे में भूल जाता है जबकि धन से जरूरी शरीर धन जरूरी है अगर शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ है और जब शरीर स्वस्थ ही नहीं है तो धन संपत्ति किस काम की इसलिए हर नागरिक का परम कर्तव्य है कि हम अपने शरीर को स्वस्थ रखें फिट रखें कार्यक्रम के उपरांत सभी सम्मानित अतिथियों का एवं सभी डॉक्टरों की टीम का स्मृति चिन्ह देकर बैज अलंकार करके माला पहना करके सभी का स्वागत किया गया और सम्मान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित नगर के सभी गढ़मान नागरिक गण रवि प्रकाश शर्मा एडवोकेट दशरथ रजक डॉ महादेव बाजपेई डॉ सुनील तिवारी रामकृपाल तिवारी बैजनाथ कुशवाहा इंजीनियर रामसहाय कुशवाहा धनीराम कुशवाहा जयप्रकाश बरथरे कृपाराम कुशवाहा दीनदयाल अहिरवार जी राघवेंद्र पुरोहित जी जानकी कुशवाहा जी श्रीमती पंकज वर्मा अंकित मिश्रा संदीप सेंगर जाकिर अली बृजकिशोर यादव रमेश चौरसिया जगमोहन सराओगी प्रमोद अग्रवाल डॉ मनोज कुशवाहा राज योगेंद्र अहिरवार एडवोकेट विशाल सोनी एडवोकेट मोहनलाल अग्रवाल एडवोकेट मदन मोहन गुप्ता बड़कन मनोज स आसाराम रैकवार ओम प्रकाश मिश्रा आलोक तिवारी आदि उपस्थित रहे अंत में संस्था के महासचिव इंजीनियर बीके चतुर्वेदी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें