sanskritiias

एक्सपायरी डेट का सिलेंडर कतई न लें, घरों में रखें अग्निशमन यंत्र: प्रगति शर्मा-BBG NEWS 

एक्सपायरी डेट का सिलेंडर कतई न लें, घरों में रखें अग्निशमन यंत्र: प्रगति शर्मा-

झांसी-अग्निशमन सेवा सप्ताह 2024 के क्रम में आज कोछाभांवर झांसी स्थित माडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में अग्निशमन जागरूकता विषयक प्रदर्शन मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य व कॉलेज प्राचार्य डॉ असद अहमद की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ में सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में सैकड़ो छात्र-छात्राओं के बीच किया गया जिसमें बड़े ही रोचक ढंग से प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ल द्वारा उपस्थित छात्राओं व प्रवक्ता गणो को प्रयोगात्मक तरीके से आग बुझाने के विभिन्न उपाय ,आपात स्थिति में धैर्य रखकर किस प्रकार बचाव करना है आदि को विस्तार पूर्वक बताया। प्रगति शर्मा ने कहा की एक्सपायरी डेट का सिलेंडर कतई ना लें, जर्जर विद्युत तारों को तुरंत बदलवाये, भीषण गर्मी के चलते आगजनी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं अतः लापरवाही ना बरते ।”

संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा किया गया ।उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा ,फायरमैन जितेंद्र नायक, आशीष यादव, शाहरुख खान व बच्चू सिंह आदि उपस्थित रहे

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें