Search
Close this search box.
sanskritiias

ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार- BBG NEWS 

ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

झाँसी -थाना जीआरपी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार किया. जिसके कब्जे से 01 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 13 हजार 500 रुपये बतायी जा रही हैं. पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय जीआरपी झाँसी टीम ने रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी से 01 शातिर मोबाइल चोर काशीनाथ उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र आर सुब्रमण्यम निवासी झुग्गी नं0 665 सुभाष कैम्प दक्षिणपुरी एक्सटेंशन पुष्पा भवन थाना अम्बेडकर नगर जिला दक्षिण पूर्व दिल्ली की गिरफ्तारी करते हुये 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें