sanskritiias

निःशुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें – BBG NEWS

निःशुल्क कम्प्यूटर का प्रशिक्षण हेतु आवेदन करें – 

झाँसी- जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं बलीदानी वीर नारियों/दिवंगत सैनिकों की पत्नियों के आश्रितों को वित्तीय वर्ष 2024-25 निःशुल्क 480 घण्टे का इन्फारमेंशन टेक्नोलाजी प्रशिक्षण, 30 दिन का एसएसबी कोचिंग, 300 घण्टे का कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स व 180 घण्टे का कम्प्यूटर टैली कोर्स निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स की ओर से निःशुल्क कराया जाता हैं। 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनवार्स अधिकारी कनर्ल आशीष अहलूवालिया (अ0प्र0) के कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में अपने पिता व अभिभावक के सैन्य अभिलेखों के साथ सम्पर्क करें।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें