Search
Close this search box.
sanskritiias

समाजसेविका ने रक्तदान कर दिया मानवता का सन्देश -BBG NEWS 

समाजसेविका ने रक्तदान कर दिया मानवता का सन्देश -BBG NEWS

रक्तदान बचा सकता किसी का जीवन :- राधिका तिवारी 

झाँसी- पीड़ित मानवता की सेवा का अनेक रूप हो सकता हैं।लेकिन जब बात रक्तदान की हो तो अन्न,वस्त्र,श्रम और आर्थिक दान उसके सामने तुच्छ हो जाते हैं।रक्तदान से सरोकार रखने वाले महादानी जाती,धर्म और संप्रदाय के साथ अमीर-गरीब का भेद नहीं जानते। क्योंकि समय पर किसका रक्त किसे चढ़ाया जा रहा हैं, यह कोई नहीं जानता। रक्त का कतरा-कतरा संजीवनी हैं।जब तक सांस तब तक आस को यह रेखांकित करता हैं। इसीलिए रक्तदान को जीवन का सबसे बड़ा दान कहा गया है। रक्तदान का ऐसा ही सराहनीय उदाहरण समाजसेविका राधिका तिवारी का ललितपुर में देखने को मिला, जहां रामनवमी के उपलक्ष्य में समाजसेविका राधिका तिवारी ने अपना रक्तदान कर महिला की जान बचाई।

ललितपुर के जिला अस्पताल में महिला को रक्त की आवश्यकता थी। जब इसकी जानकारी तालबेहट निवासी समाजसेविका राधिका तिवारी को हुईं तो उन्होंने तुरंत ही अपने निजी वाहन से तालबेहट से ललितपुर जिला अस्पताल के लिए रक्तदान करने के लिए रवाना हुईं. और वहाँ पहुंचकर रक्तदान कर उक्त महिला कि जान बचायी. रक्तदान के उपरान्त राधिका तिवारी ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं, और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

बताते चले कि तालबेहट निवासी राधिका तिवारी राष्ट्रीय मानाधिकार सेवा संगठन में उत्तर प्रदेश निर्वाचन अधिकारी व प्रगति रक्तदान सेवा समिति में प्रमुख सदस्य के तौर पर पिछले एक साल से पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल संरक्षण आदि जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक बदलाव के लिए कार्य कर रही हैं. 

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ललितपुर के जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, प्रगति रक्तदान सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष अर्चना जायसवाल, अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सरंक्षक डॉली राजे बुन्देला,वरिष्ठ सदस्य ऋचा अग्रवाल, नगरध्यक्ष चांदनी विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें