बसपा के जिलाध्यक्ष बने बी के गौतम -BBG NEWS
झांसी- लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने जिलाध्यक्ष जयपाल अहिरवार को हटा दिया है। उनके स्थान पर बी के गौतम पूर्व पी आर ओ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व जोनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक झांसी को कमान सौंपी गई है। बी के गौतम ने जिलाध्यक्ष बनने पर कहा कि उनके निर्देशन में मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। जिले में संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाएगा। जिले में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्यकारिणी गठित करेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी को मजबूती देने के लिए यह कदम उठाया गया हैं।शहर के बड़ागांव गेट बाहर श्मशान घाट के पास निवासी बी के गौतम काफी समय से पार्टी से जुड़े हैं। इससे पहले भी बी के गौतम पार्टी के पूर्व जोनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक झांसी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। राजनीतिक चर्चाओं के अनुसार होने जा रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह परिवर्तन किया गया है। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने फूल माला पहनकर एवं मिस्ठान खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बी डी फुले मंडल प्रभारी, विजय कंचन विधानसभा अध्यक्ष मऊरानीपुर, सरदार सिंह विधानसभा अध्यक्ष गरौठा, चंद्रभान चकारा विधानसभा प्रभारी, शिवम चौधरी पूर्व नगर महासचिव, राहुल फुले, सुरेंद्र श्रीवास, संजीव फाइटर, आशीष कुमार ,संजय श्रीवास, महाराज सिंह पाल, विवेक अहिरवार, विकास कुमार, नितिन कुमार रायकवार सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
