sanskritiias

आरक्षण काउंटर से टिकट बना कर ब्लैक में बेचते दलाल पकड़ा-BBG NEWS 

आरक्षण काउंटर से टिकट बना कर ब्लैक में बेचते दलाल पकड़ा-BBG NEWS

झांसी- रेलवे सुरक्षा बल क्राइम विंग (डी.एण्ड.आई) झांसी व रे.सु.ब पोस्ट बांदा द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध के तहत एक अवैध टिकट दलाल को अतर्रा रेलवे स्टेशन आरक्षण काउंटर से टिकट बनाकर अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्यवाही की।

17 अप्रैल को क्राइम विंग सेल, झाँसी व आरपीएफ पोस्ट बांदा द्वारा एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन अतर्रा स्थित पीआरएस काउंटर से टिकटों को बनाकर अवैध रूप से बेचने के आप में पकड़ा गया। आरोपी ने बताया कि वह रेलवे आरक्षण विंडो से टिकटो को बनाकर प्रति व्यक्ति 100 से 200 रुपए अधिक मुनाफा लेकर जरूरतमंद लोगों को बेच देता है। उक्त पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुऐ रे.सु.ब. पोस्ट बांदा पर धारा 143 रेलवे एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पकड़े गए आरोपी का नाम कृष्णपाल उर्फ रामबाबू सिंह पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम भिंडौरा, पुलिस थाना तिंदवारी, जिला- बांदा (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। उसके पास से भविष्य यात्रा की 02 तत्काल विंडो टिकट कीमत रु. 2505/-, 03 तत्काल आरक्षण फार्म व 04 आरक्षण फार्म बरामद किए गए।

कार्यवाही करने वाली टीम –

क्राइम विंग सेल झाँसी के एएसआई नवीन कुमार, सिटी अरुण सिंह राठौर, रेल सुरक्षा बल पोस्ट बांदा के एसआईपीएफ विक्टर लकरा, सीटी राहुल सिंह शामिल रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें