गृह कलेश से परेशान सर्राफा व्यवसाई ने दी जान-
झांसी-जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर सर्राफा व्यवसाई ने विषाक्त खा कर आत्महत्या कर ली। घटना की पृष्ठभूमि में गृह कलेश बताया गया है। शहर कोतवाली अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर मास्टर कालोनी निवासी लगभग 39 वर्षीय अमित अग्रवाल पुत्र स्व. विनोद अग्रवाल सर्राफा व्यवसाई था। परिजनों के अनुसार अमित की लव मैरिज हुई थी। किसी कारणों से उसकी पत्नी और बच्चे मुबई में रह रहे थे जबकि वह झांसी में ही रहता था। पत्नी और बच्चों से मुलाकात करने के लिए वह अक्सर मुम्बई जाता था। जिस कारण वह तनाव में रहता था और शराब पीने का आदी हो गया था।
विगत दिवस शराब के नशे में उसका अपनी मां से झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने विषाक्त खा लिया। इसकी जानकारी होते ही परिवार में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में उन्हें झांसी मेडिकल कालेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी सुबह मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।