Search
Close this search box.
sanskritiias

अग्नि सुरक्षा हेतू चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित-BBG NEWS 

अग्नि सुरक्षा हेतू चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित-BBG NEWS

झाँसी-अग्निशमन सेवा सप्ताह के क्रम में सीपरी बाजार स्थित जैकब हाई स्कूल के प्रांगण में अग्नि शमन जागरूकता संबंधी वृहद् मॉकड्रिल का आयोजन मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राज किशोर राय के मुख्य आतिथ्य व विद्यालय प्रबंधक सैमसंन जैकब की अध्यक्षता व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में किया गया जिसमें बच्चों को आग से बचाव की विभिन्न जानकारियां प्रयोगात्मक तरीके से दी गई। मॉकड्रिल से पूर्व विद्यालय में अग्नि से बचाव संबंधी निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम डेली स्थित सेंट स्टीफन्स ग्लोबल स्कूल एवं जैकब हाई स्कूल के बच्चों ने सैकड़ो की संख्या में प्रतिभाग किया ,जिसमें प्रथम स्थान जान्हवी प्रजापति व अक्षरा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्राची सिजोरिया व हिमांशी सिंह रही ।तृतीय स्थान अंजलि राठौर ,शिवानी यादव, तमन्ना अहिरवार तथा सांत्वना पुरस्कार विपेन्द्र प्रजापति ,नैंसी राजपूत, मानसी त्रिपाठी व वैष्णवी गौतम ने प्राप्त किया।

सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला व कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया निर्णायक मंडल में सुश्री प्रगति शर्मा व दीपा सब्रवाल रही ।संचालन अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा द्वारा तथा आभार विद्यालय प्रबंधक सैमसंग जैकब ने व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर फायरमैन बच्चू सिंह ,प्रेमचंद एवं विद्यालय से चेयर पर्सन चंद्रकांता जैकब , प्रधानाचार्य ब्यूला जैकब ,सतीश शर्मा ,धीरज सर, नुजरत परवीन खान,सुनील कुमार आदि शिक्षक गण व छात्र -छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें