sanskritiias

एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया-BBG NEWS 

एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया –

झाॅंसी- जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनिश कुमार एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/नोडल अधिकारी कृष्ण पाल सिंह के नेतृत्व मे आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव 20 मई को जनपद मे मतदान होना है. जनपद मे शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु लगातार सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम मे उडान जन कल्याण समिति प्रबंधक सीमा तिवारी (स्वीप आइकॉन) ने एम.एस.राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाॅंसी मे मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया. एम.एस. राजपूत इंटर कॉलेज प्रेमनगर झाॅंसी के प्रधानाचार्य सियाशरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे मतदाताओ को मतदान के लिए जागरूक किया व शपथ दिलाई और साथ ही दिव्यांगजनों को मतदान केंद्र पर ले जाने का पूर्ण सहयोग एवं मदद करने की शपथ ली। इस अवसर पर इंदर पाल सिंह खनूजा,अरूण सिंह, गोविन्द मिश्रा, नजाकत अली हाशमी,अब्दुल सलीम खान,मुकेश वाजपेयी इत्यादि उपस्थित रहे.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें