sanskritiias

पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार दहेज प्रथा में थे आरोपी-BBG NEWS

पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार दहेजप्रथा में थे आरोप

पूँछ (झाँसी)- पत्नी की मौत के बाद माता पिता के साथ कही जाने की थे फिराक में प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियो पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आज ग्राम सेसा से संदिग्धता के आधार पर स्थानीय थाना पूँछ पुलिस द्वारा सेसा बस स्टैंड से एक महिला व दो पुरुषों की गिरफ्तार किया पूंछतांछ में उन्होंने अपने नाम क्रमशः बेटू पुत्र ज्ञानसिंह, ज्ञानसिंह पुत्र चतुरे एवं गीता उर्फ गुड्डी पत्नी ज्ञानसिंह निबासी ग्राम तिगराकला थाना पूँछ जिला झाँसी बताया पता करने पर उक्त लोगो पर धारा 498, 304बी, 3/4 दहेज अधिनियम के अपराधी पाए गए तीनो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपनिरीक्षक सर्वेश सिंह, दलवीर सिंह, उपनिरीक्षक महिला पूजा चौधरी, कॉन्सटेवल अजित सिंह एवं चंचल आदि मौजूद रहे।

 

 

ग्राम प्रधान पर मोबाइल से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लज्जा भंग करने सहित अन्य धाराओ में मामला पंजिकृत

पूॅछ (झाँसी)- कस्बा पूँछ के समीपस्त ग्राम सेसा में ग्राम प्रधान द्वारा मोबाइल पर व आमसभा में एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया था जिसमे आज पीड़िता की तहरीर पर ग्राम प्रधान सेसा जयदेव पाल सहित दो अज्ञात लोगों पर थाना पूँछ में अभियोग पंजिकृत किया गया जिसमे पीड़िता सुनीता वर्मा ने बताया की ग्राम की सार्वजनिक सभाओं में ग्राम प्रधान द्वारा पीड़िता को नीचा दिखाना सभाओं में लज्जा भंग करते हुए गली गलौच देना इसके साथ ही पूर्व में घर के बाहर आकर दो अज्ञात लोगों के जाती सूचक गालियां देने बताया गया पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर संबंधित धाराओ में मामला पंजिकृत किया गया।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें