मेरी लाडली बेटियों का जीवन सुख, समृद्धि, धन, धान्य से समृद्ध हो, मेरी यही कामना है – प्रदीप पटेल “सर जी
मऊरानीपुर(झांसी)- श्री सिद्धेश्वर धाम वीर पहाड़ी सिजारी बुजुर्ग में गुरुवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पच्चीस जोड़े विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप पटेल सर जी, नगर पालिका अध्यक्ष मऊ प्रतिनिधि आयुष श्रीवास अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री पदीप पटेल सर जी ने आयोजनों को समाज की सोच में बदलाव के लिए काफी अहम बताया। उन्होंने कहा सामूहिक विवाह सिर्फ एक विवाह का आयोजन भर नहीं है, अपितु इसके प्रभाव और समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह का बढ़ता प्रचलन समाज के भले के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे समय की बर्बादी, दान-दहेज और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों से भी समाज को मुक्ति मिल सकती है। आगे मेला के अवसर पर हम अपने ग्राम से मेला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम शुरू करेंगे । इसक्रम में आयुष श्रीवास ने पढ़े-लिखे नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान में योगदान दें।ह में इस पहल का अनुसरण करने की जरूरत है। तभी बेटियों को बराबरी का अधिकार मिल पाएगा। इस मौके पर चंचल कंथारिया, दिनेश गौतम, हसन, पवन पटेल लारौनी, पंडित मनोज शास्त्री, आकाश नामदेव, आशीष सागर कार्यक्रम अध्यक्ष, हरिश्चंद्र श्रीवास , सुनील चौधरी धवाकर, सोनू श्रीवास रेवन, मोहित , प्रिंस, रोहित तिलेरा, रवेंद्र कुमार रब्बू सप्तवारा,राजकुमार, वीरेंद्र ,गौरव, सागर, जीत, अशोक, दिनेश, सुनील, माते पाल ,राजेश, अजय, लक्ष्मण कालीचरण, प्रमोद खदरका आशीष सिजारी एवं सब मस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।