sanskritiias

एडी हेल्थ ने मरीजों से ली सुविधाओं की जानकारी-BBG NEWS

महरौनी(ललितपुर)- मंगलवार को अपर निदेशक झांसी मंडल डॉ. सुमन व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. आरके सोनी ने सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बात कर सुविधाओं की जानकारी ली।

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की हकीकत जानने अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सीएचसी पहुंचे। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाएं ठीक हैं। इमरजेंसी कक्ष और डिलीवरी प्वाइंट का निरीक्षण किया। यहां दस मरीज व प्रसूताएं भर्ती मिलीं। इस दौरान डीसीएमओ डॉ. आरएन सोनी, एमओआईसी डॉ. सिद्धार्थ जैन, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. पटेरिया, डॉ. रविंद्र, डीपीएम रजिया आदि मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

digitalconvey




यह भी पढ़ें