sanskritiias

जुलाई में शुरू होगी झांसी की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग-BBG NEWS

– आचार संहिता खत्म होते ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड निकालेगा टेंडर-

झांसी। महानगर की पहली मल्टीलेवल कार पार्किंग जुलाई में शुरू हो जाएगी। आचार संहिता खत्म होते ही जून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इसका टेंडर निकाला जाएगा।

टेंडर प्रक्रिया पूरा होने में एक महीने लगेगा। बिल्डिंग का लोकार्पण मार्च में ही हो चुका है।

नगर निगम के बगल में बहुमंजिला कार पार्किंग बनाई है। इसके निर्माण में करीब 25 करोड़ रुपये खर्च आया है। प्रथम और द्वितीय तल पर काम पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। जबकि, भूतल पर 25 दुकानें हैं। कार पार्किंग का शुभारंभ होने के कुछ दिन बाद ही लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। इसलिए पार्किंग के संचालन के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से टेंडर नहीं निकाला जा सका। नगर आयुक्त/स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ सत्य प्रकाश का कहना है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद टेंडर निकाला जाएगा। लगभग एक महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। ऐसे में जुलाई में मल्टीलेवल कार पार्किंग शुरू हो जाएगी।

अभी सड़क किनारे खड़ी रहती हैं कारें 

इलाइट चौराहे, जीवनशाह के आसपास अभी सड़क किनारे कारें खड़ी रहती हैं। इससे आवागमन में असुविधा होती है। कार पार्किंग शुरू होने के बाद ये समस्या दूर हो जाएगी।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

buzz4ai




यह भी पढ़ें