Search
Close this search box.
sanskritiias

तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रोका मानदेय, मांगा स्पष्टीकरण-BBG NEWS

ललितपुर। तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संचारी रोग नियंत्रण अभियान में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने तीनों का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।बीमारियों की रोकथाम के लिए एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ के ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों व आशाओं के साथ डोर-टू-डोर भ्रमण करना था। बीमारियों की रोकथाम के साथ कुपोषण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना था। जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह ने ब्लॉक मड़ावरा क्षेत्र में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के क्षेत्र का निरीक्षण कर हकीकत जानी। डीपीओ ने पाया कि मानक अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भ्रमण नहीं किया। उन्होंने ब्लॉक मड़ावरा के सीरोन केंद्र पर तैनात सरिता व पिसनारी केंद्र पर तैनात संगीत और अर्जुन खिरिया में कार्यरत सुषमा खरे का मानदेय रोक दिया है।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें