Search
Close this search box.
sanskritiias

मोहल्लों में नहीं पहुंचा टैंकर… इंतजार करते रहे शहरवासी- BBG NEWS

ललितपुर। पेयजल संकट से जूझ रहे लगभग एक दर्जन मोहल्लों को मंगलवार से टैंकर से पानी मिलने की आस थी, लेकिन पहले ही दिन विभाग ने निराश किया। लोग टैंकर से पानी मिलने का इंतजार करते रहे, दोपहर तक पानी न मिलने पर बर्तन लेकर हैंडपंपों से पानी जुटाने को मजबूर हुए।नगर पालिका के लगभग छह वार्ड के एक दर्जन मोहल्लों में पेयजल संकट बना रहता है। सर्दी व बारिश के मौसम में ज्यादा समस्या नहीं होती, लेकिन गर्मी शुरू होते ही जल स्तर गिरने से हैंडपंप पानी देना छोड़ देते हैं। ऐसे में लोगों के सामने भीषण संकट खड़ा हो जाता है। ऐसे में जल संस्थान प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल से टैंकर से पानी उपलब्ध कराता है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है। इस बार भी अधिकारियों ने 16 अप्रैल से टैंकर का संचालन शुरू करने का दावा किया था। लोगों को उम्मीद थी कि अब संकट से राहत मिलेगी। लोगों ने सुबह से टैंकर आने का इंतजार किया। दोपहर तक टैंकर न आने से निराश हो गए। लोगों ने बताया कि पहले ही दिन टैंकर दगा दे गए।

17 अप्रैल से टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जाएगी। 16 अप्रैल से इसे क्यों नहीं शुरू किया गया, इसकी जानकारी की जाएगी। 

– शिवराज सिंह, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें