sanskritiias

प्रभात यादव के आतिशी शतक की बदौलत मास्टर इलेविन ने टीचर्स इलेविन को दी शिकस्त-BBG NEWS

प्रभात यादव के आतिशी शतक की बदौलत मास्टर इलेविन ने टीचर्स इलेविन को दी शिकस्त

झांसी-बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही चैलेंजर ट्रॉफी T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का एक मैच बुधवार को टीचर्स इलेविन और मास्टर इलेविन के बीच खेला गया। जिसमें प्रभात यादव के आतिशी शतक की बदौलत मास्टर इलेविन ने टीचर्स इलेविन को 50 रनों से शिकस्त दी।

इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रभात यादव को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले मास्टर इलेविन ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 239 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

मास्टर इलेविन की ओर से प्रभात यादव ने शतकीय पारी खेलते हुए 113 रन, महेंद्र सिंह ने 47, कुलदीप यादव ने 44 रनों का योगदान दिया। वही टीचर्स इलेविन की ओर से शीलेंद्र यादव ने 2, राकेश साहू, राजू यादव, अरविंद राजपूत व अजय प्रजापति को 1–1 विकेट की सफलता मिली।

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए टीचर्स इलेविन की टीम 18.3 ओवर में ही 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीचर्स इलेविन की ओर से डॉ देवेंद्र यादव ने 61, शीलेंद्र यादव ने 41 व अजय कुमार ने 38 रन बनाए। शानदार गेंदबाजी करते हुए मास्टर इलेविन की ओर से महेंद्र यादव ने 3 विकेट, कुलदीप यादव व नारायण राजपूत ने 2–2 विकेट, शिवप्रभात यादव व रवि यादव टाकोरी ने 1–1 विकेट की सफलता हासिल की।

इस अवसर पर मनोज यादव, राजीव पाल, डॉ खुर्शीद हसन, रामनारायण, अमरदीप, महेंद्र रजक, विपिन व्यास, रवि मऊ, राकेश साहू, प्रशांत प्रजापति, मनोज बॉडी, शुभम खरे आदि उपस्थित रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

digitalconvey




यह भी पढ़ें