sanskritiias

पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार -BBG NEWS

पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बबीना(झांसी)- भेल चौकी हरिजन कॉलोनी निवासी नीलम यादव पत्नी राजकुमार ने एक मार्च को भेल चौकी में प्रार्थना पत्र देकर बताया था की उसके कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी में रखे तीन हजार रुपए नगद वा सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए हे जिसमे पुलिस ने 24घंटे मेंअभियुक्त अविनाश उर्फअभिषेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और पुलिस को दूसरे अभियुक्त की तलाश थी।पुलिस द्वारा आज रीना पत्नी अशोक उम्र 42 वर्ष निवासी हरिजन कॉलोनी को घुराई नदी के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर जेल भेज दिया।पुलिस ने अभियुक्त से सोने की दो अंगूठी कीमत करीब चालीस हजार बरामद की ।गिरफ्तार करने वाली टीम में बबीना थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी,भेल चौकी प्रभारी शिवजीत सिंह,सुमित कुमार,नेहा सारस्वत मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

marketmystique




यह भी पढ़ें