नगर के मैन रोड़ पर जाम लगने से जनता त्रस्त,अधिकारियों से निजात दिलाने की मांग
बबीना(झांसी)-नगर के मैन रोड़ पर जाम लगने की समस्या से जनता त्रस्त।आए दिन नगर की।मुख्य सड़क पर जाम लगने से स्कूल से घर जाने वाले स्कूल के बच्चे,महिलाएं,बुजुर्गो को काफी कठनाई का सामना करना पड़ता है।नगर में चाट के ठेले,चार पहिया वाहन,आपे चालकों द्वारा उल्टे सीधे वाहन खड़े कर दिए जाते हे और वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हे साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए हे जिससे जाम लग जाता है।सबसे बड़ी समस्या नगर में पार्किंग स्थल ना होना।नगर की जनता ने उच्च अधिकारियों से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की.