sanskritiias

ओरिएंटरिंग क्लब द्वारा पहली ओपन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन-BBG NEWS

अजहर व रागनी ने जीती ओरिएंटरिंग ओपन चैलेंज प्रतियोगिता

 

झांसी-दो दिवसीय इंटरनेशनल ओरिएंटरिंग फेडरेशन के निर्देशन में झांसी ओरिएंटरिंग क्लब द्वारा पहली ओपन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजनसीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में किया गया। जिसके प्रति बच्चो का बहुत उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में अर्जुन अवार्डी/पुर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद मुख्य अतिथि रहे। जर्सलोव काकमरिक इंटरनेशनल ओरिएंटरिंग प्रभारी एवं जूलिया जेनेरे पार्क वर्ल्ड टूर की प्रोजेक्ट मैनेजर के मार्गदर्शन में ये प्रतियोगिता सफलता पूर्वक सम्पन्न कराई गई।

इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्देशक ध्यानचंद फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद ने बताया कि कुछ समय पहले ही झांसी में इनौरगल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चो का उत्साह देख कर झांसी में प्रथम ओपन चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो बेहद सपल रहा।

इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अजहर प्रथम, बिपिन रायकवार दूसरे, सैफ अली खान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में रागिनी प्रथम, भावना द्वितीय एवं अनुष्का तृतीय स्थान पर रही।

सभी विजेताओं का अतिथियो ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसमें ध्यानचंद फाउंडेशन के एक्जीक्यूटिव मेंबर संजीव पांडेय मुख्य प्रबंधक एसबीआई का विशेष योगदान रहा।

इस प्रतियोगिता के दौरान ऑरिएंटरिंग क्लब झांसी के अध्यक्ष विवेक सिंह ,अशोक सेन पाली,बृजेन्द्र यादव,ज्योति सिंह ,चंद्रा सिंह बैडमिंटन कोच तबस्सुम खान, सौरव जुनेजा संचालक जेसी एकेडमी झांसी, मजीद अली ,एवं वैभव प्रताप सिंह कोषाध्यक्ष ऑरिएंटरिंग क्लब राजस्थान विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

marketmystique




यह भी पढ़ें