sanskritiias

भाजपा का संकल्प पत्र को आप ने बताया जुमला पत्र-BBG NEWS

भाजपा का संकल्प पत्र को आप ने बताया जुमला पत्र

झांसी-एनडीए के खिलाफ एक जुट हुए इंडिया गठबंधन के समर्थन में जनता के बीच जाकर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के संकल्प पत्र को एक जुमला पत्र बताया, भाजपा कार्यकाल में बढ़ी महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। यह बात आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरशद खान ने आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होंने पत्रकारों से कहा की भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुर्पयोग कर रही है। भाजपा कार्यकाल में बेरोजगारी, महंगाई, सबसे ज्यादा बढ़ गई। उन्होंने कहा की गैस सिलेंडर, आटा, तेल, पेट्रोल, डीजल आदि के दाम आसमान छू रहे है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार प्रसार कर उन्हे जीत दिलाने का निर्देश दिया गया है। इन्ही निर्देशों पर आम आदमी पार्टी एनडीए के खिलाफ बेरोजगारी, महंगाई, जनता से की गई वादा खिलाफी आदि कई मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी और इंडिया गठबध्न के प्रत्याशी को जिताने की अपील करेगी। उन्होंने कहा एनडीए का सांप्रदायिक बनाने वाले माहौल पर हम सब लोग नजर रखे हुए है। एनडीए से कुछ नही होता सिर्फ जुमला देते है, और जब चुनाव आता है तो माहौल को सांप्रदायिक रूप देते है। ऐसा इस बार नही होने देंगे। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे और जुमलेबाजो से जनता को बचाएंगे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें