लोकसभा चुनाव : जनपद से हुआ पुलिस बल रवान
झाँसी -देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनश्चित कराने के उद्देश्य से बुंदेलखंड के झांसी से 372 पुलिसकर्मियों का दस्ता आठ बसों से मंगलवार को रवाना कर दिया गया।
इससे पहले यहां पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस के साथ मौजूद पुलिस अधीक्षक नगर (एसपीसिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी और प्रशासनिक अधिकारियों ने नामित अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी को लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
ग्रीष्मकालीन मौसम के मद्देनजर पुलिसकर्मियों को जरूरी मेडिकल किट भी प्रदान की गयीं। इसके बाद जलपान कराकर पुलिसकर्मियों को बसों में बैठा गया और आला अधिकारियों ने बसों को गंतव्य की ओर रवाना किया।