वृद्धा पेंशन का पैसा ना देने पर धक्का मारकर वृद्धा की हत्य
गरौठा (झांसी)-कोतवाली गरौठा अंतर्गत ग्राम मारकुआ निवासी मलखान पुत्र स्वर्गीय पूरनलाल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की दिनांक 16/4/2024 को समय करीब 12:30 बजे दोपहर में मेरे ताऊ का लड़का दयाराम पुत्र लालाराम मेरी दादी चिरौंजी पत्नी फूले उम्र करीब 90 वर्ष दरवाजे के बाहर मंदिर के पास बैठी थी।
तभी लालाराम मेरी दादी से पैसे मांगने लगा और कहने लगा की वृद्धा पेंशन के पैसे सबको देती हो मुझे क्यों नहीं देती इसी बात को लेकर मेरी दादी और दयाराम के बीच कहा सुनी होने लगी और दयाराम दादी के साथ खींचतान करते हुए उन्हें धक्का दे दिया जिससे उनका सिर मंदिर के चबूतरे में लग गया।
जिससे वह अचेत हो गई एवं उनके सिर में गंभीर चोट आई जिन्हें अस्पताल इलाज हेतु ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दयाराम के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।