थोड़ी सी वारिश में कीचड़ से बजबजाये रास्ते कही नही पड़ा रस्ता तो कही पेयजल योजना के तहत खोदी गई रस्ता बनी परेशानी का सब
पूंछ (झाँसी)- सोमबार को शाम के समय हुई बारिश से जहाँ कृषि कार्यो में विराम लग गया तो वही वारिश से गांव के मार्गो में कीचड़ पसर गया वताते चले कि नमामि गंगे पेयजल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन के लिए खोदे गए मार्गो को अभीतक ठीक नही किया गया जिससे अधिकांस मार्ग कीचड़ से बजबजाये हुए है वही कस्बा पूँछ निबासी हरिश्चन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मकान तक पहुंचने बाले मार्ग को अभी तक नही बनवाया गया है जिसके कारण थोड़ी सी बारिश में ही मार्ग कीचड़युक्त हो जाता है जिससे आने जाने बाले लोगो को भारी समस्या से जूझना पड़ता है ग्राम सिकन्दरा में गायत्री मंदिर के बगल बाला रास्ता एवं मबूसा रोड एवं गांव के अन्दर जाने बाले मार्ग जो कि पेयजल योजना के अन्तर्गत खोदे तो गए थे लेकिन उन्हें अभी तक पक्का करने का कार्य नही किया गया जिससे सभी रास्तो में भारी कीचड़ देखने को मिलता है लोगो ने रास्तो को ठीक करवाये जाने की मांग की है।
नेशनल हाइवे पर वन वे डामरीकरण के चलते दो हादसे ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत-
कार ने ई रिक्शा में मेरी जोरदार टक्कर चालक समेत दो महिला यात्री घायल-
पूँछ(झाँसी)-कस्बा थाना पूँछ क्षेत्र के अन्तर्गत महाराज गंज ढेरी की पुलिया के पास प्लास्टिक पाइप से भरी मिनी ट्रक आगे से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मिनी ट्रक क्रमांक यूपी 71 टी 8247 जो कि कानपुर के जैनपुर से प्लस्टिक के पाइप भरकर महाराष्ट्र के जलगांव जा रहा था अभी ट्रक पूँछ थाना क्षेत्र के महाराज गंज ढेरी पहुंचा ही था कि दुर्घटना ग्रस्त हो गया टक्कर में घायल चालक को टोल प्लाजा की एम्बूलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सको ने चालक को मृत घोषित कर दिया चालक की शिनाख्त नबाब पुत्र ज्ञान सिंह निवासी बाबूपुरा थाना रामपुरा जिला जालौन के रूप में हुई सूचना लिखे जाने तक मृतक के पंचनामे की कार्यवाही की जा रही थी वही
पूँछ (झाँसी)-कस्बा के ग्राम सेसा नेशनल हाइवे पर घटी घटना जिसमे नेशनल हाइवे पर डामरीकरण होने के कारण वन साइड चालू थी जिसमे कस्बा पूँछ निबासी ई रिक्शा चालक राजकिशोर जोकि महाराज गंज ढेरी की पुलिया से दो महिला यात्रियों को लेकर पूँछ की ओर आ रहा था तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शा वही टूटकर गिर गया साथ ही चालक रामकिशोर सहित दौनो यात्री चुटहिल हो गए जिन्हें एक निजी अस्पताल में कराया गया ।
