प्रगति रथ संस्था ने पोषाहार कार्यक्रम के तहत राशन किया वितरण।
झाँसी- प्रगति रथ संस्था पिछले कई वर्षों से समाज में जरूरतमंद वर्ग की सहायता हेतु कार्य करती आ रही है। कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ा, जिसको देखते हुए संस्था ने कोरोना काल से ही पोषाहार कार्यक्रम की शुरुवात की. जिसके जरिए संस्था का प्रयास है कि किसी परिवार को पोषाहार की कमी न हो। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना काल से ही कुछ ऐसे जरूरतमंद लोगों को चयनित कर उन्हें परिवार में सदस्यों की संख्या के हिसाब से प्रत्येक माह राशन के पैकेट देती है जिनके आय का स्रोत कोरोना काल में समाप्त हो गया या परिवार का एकमात्र कमाने वाला कोरोना की बलि चढ़ गया। इसी क्रम में संस्था के कार्यालय में राशन वितरण कार्यक्रम किया गया, जिसके अंतर्गत राशन किट वितरित की गई। राशन किट में आटा, दाल, दलिया, मसाले, तेल, सोयाबीन बरी, चीनी, नमक, साबुन, पोहा, आदि जरूरत का सामान परिवार की जरूरत के हिसाब से उपयुक्त मात्रा में उपलब्ध कराया एवम आर्थिक सहायता के रूप में कुछ धन राशि भी प्रत्येक माह दी जाती है। संस्था जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर तत्पर प्रयास करती रहती है। इस कार्यक्रम में संस्था से संस्था के संस्थापक विजय सिंह चौहान, डॉ. संध्या चौहान, वीना नारोलिया, टोनी मोटा, एरिल, रॉबिन शैरोन, सुमन आदि उपस्थित रहे।