बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती पर कस्बा में निकाली गयी भव्य शोभायात्र गरौठा (झांसी)-आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती के अवसर पर मोहल्ला गांधीनगर मैं सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए हुए रास्ते और उनके आदर्शों सिद्धांतों पर चलने को कहा।
इस मौके पर भगवत भास्कर सोनू विश्वकर्मा लल्ला यादव राधेलाल मिस्त्री मनीराम डाकिया आजाद प्रीतम मीनू पहलवान रणजीत सिंह अनु भास्कर के के चौधरी आदर्श कमलेश गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात गाजे बाजे के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो कस्बा के बाजार होते हुए कस्बे के कई मोहल्लों से होकर निकली।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में मौजूद युवा बच्चे एवं युवतियां हाथों में नीले झंडे लेकर बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए डीजे पर बज रहे संविधान निर्माता के गीतों पर झूमते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा में रथ पर सवार बाबा साहब की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा में उपजिलाधिकारी श्वेता साहू पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे कस्बा इंचार्ज दिनेश गिरि एसआई रामप्रकाश कटियार सहित कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।
संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती पर निकली शोभायात्रा-
पूंछ झाँसी कस्बा में आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कस्बा पूँछ में शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा कस्बे के नई बस्ती से आरम्भ होकर कस्बे में भृमण करती हुई ग्राम सिकन्दरा तक पहुंची जहां से वापिस नई बस्ती में यात्रा का समापन हुआ यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ वही क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत के द्वारा यात्रा में पहुँच कर बाबा साहब के चित्र पर फूल माला अर्पित की वही यात्रा में कस्बा पूँछ समेत सिकन्दरा, फतेहपुर स्टेट, धमधौली, आदि ग्रामो के लोग मौजूद रहे कस्बे के बुध सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा पूँछ में पूरे उत्साह के साथ बाबा साहब का जन्मदिन मनाया गया जिसमें सभी वर्गों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ यात्रा के दौरान पुलिस व्यवस्था चौकस रही।
बरुआसागर (झाँसी) भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती नगर में बड़े धूमधाम, उत्साह के साथ मनाई गई। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए।
नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रातःकाल फुले अम्बेडकर विचार धारा समिति के तत्वावधान में मोटरसाइकिलों पर सवार अनुयायियों ने प्रभात फेरी निकली गई।
प्रभात फेरी प्रातःकाल नगर पालिका परिषद के सामने से शुरु होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भृमण करती हुई पुनः नगर पालिका के सुपर मार्केट में पहुंच कर समाप्त हो गई।
दोपहर में समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का शुभारंभ अतिरिक्त थाना निरीक्षक दिनेश कुरील ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह शोभायात्रा नगर के अनेक चौराहों ,मोहल्लों ,गलियों में भृमण करती हुई पुनः सुपर मार्केट सब्जी मंडी के पास पहुंच कर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । शोभायात्रा में डॉ भीमराव अंबेडकर सहित विभिन्न स्वरूपों के साथ आगे आगे ढोल नगाड़ों के साथ चल रहे थे। जिसमें लोगों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आव्हान किया।
सभा के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल बिसेनिया रहे। तथा अध्यक्षता दशरथ रजक ने की ।
इन कार्यक्रमों में नगर पालिका पार्षद भीम अहिरवार , नारायण दास दर्द ,लक्ष्मन वाल्मीकि, परशुराम बंसल, गनपत अहिरवार, कामता अहिरवार, श्याम अहिरवार, दीनदयाल अहिरवार, ओमप्रकाश अहिरवार, मुन्नालाल अहिरवार , हरदयाल अहिरवार एडवोकेट, प्रकाश अहिरवार , लक्ष्मी नारायण अहिरवार , महेश अहिरवार, विनोद अहिरवार , शंकरलाल रायकवार भाईजी आदि नगरवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नारायण दास दर्द ने कियाा
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर टिफिन बैठक का हुआ आयोजन क्षेत्रीय विधायक रहे मौजूद
पूँछ झाँसी भारतीय जनता पार्टी मण्डल पूँछ के अन्तर्गत आज ग्राम आमगांव में संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की 143 वा जन्म दिवस पर ग्राम अमगांव पहुंच कर बाबा साहब की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक जवाहर लाल राजपूत के द्वारा पुष्प माला पहना कर तिलक बन्दन किया गया वही पार्टी के निर्देशानुसार प्रतिमा के समक्ष ही टिफिन बैठक का आयोजन हुआ जिसमें चर्चा करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने बताया कि बाबा साहब अपनी माता पिता के 14 वी संतान थे जोकि भाई बहनो में सबसे छोटे थे बचपन मे केई रूढ़िवादी समस्याओं से ग्रसित होते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में जाने माने हस्ती बने आज तक कोई व्यक्ति उनके समक्ष शिक्षा हासिल करने की सोच भी नही सकता ऐसी प्रतिभा जो अपने पीछे देश को आजाद भारत व नागरिकों के लिए हितकारी संविधान को दिया बैठक में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष गरुदीप सिंह, यगेश यादव, साकेत गुप्ता, दीपक तिवारी, गोपाल जी, उमेश पांचाल हृदेश गोस्वामी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
