कटेरा थाना क्षेत्र में छठवी बार पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च अराजक तत्व दहशत में
कटेरा(झाँसी) आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनज़र प्रशासन ने भयमुक्त व सुचिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के प्रयास के क्रम में जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में शनिवार क़ो छठवीं बार थाना कटेरा क्षेत्र में 12 बटालियन आसाम पुलिस बल ने कटेरा थाने आकर कटेरा थानाध्यक्ष महाराज सिंह मय थाना पुलिस बल के साथ ने संयुक्त रूप से कटेरा नगर की गलियों में फ्लैग मार्च कर भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का सन्देश दिया थानाध्यक्ष कटेरा महाराज सिंह ने कहा की प्रशासन की मंशा है की चुनाव बिना किसी भय के संपन्न कराये जायेंगे यदि कोई चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है चुनाव में यदि किसी व्यक्ति की संदिग्ध कार्यशैली दिखायी देती है तो क्षेत्रवासी तत्काल पुलिस क़ो सूचित करें आपराधिक तत्वों को चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जायेगी अराजक तत्वों क़ो चुनाव के दौरान जेल भेजा जायेगा जिससे जनता भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग कर सके इस महापर्व में हिस्सा ले सके पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की तथा भयमुक्त होकर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की पुलिस बल ने कस्बा कटेरा सहित थाना क्षेत्र के ग्राम पड़रा, कांडोर खिरक, मौरयाना, खौरयाना सहित तमाम गाँवों में पैदल मार्च किया इस दौरान कटेरा थाने के उपनिरीक्षक गण दीवान मनोज सिंह,रॉकी राजपूत यादव,कांस्टेबल हिमांशु सचान, कांस्टेबल रमाकांत सिंह सहित भारी पुलिस बल शामिल रहा