sanskritiias

डीएम एसएसपी ने किया अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण खुराफात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा-BBG NEWS

डीएम एसएसपी ने किया अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण खुराफात करने वालों को बख्शा नहीं जाएग

गरौठा (झांसी)-लोकसभा चुनाव शांति व सुरक्षित माहौल में संपन्न करने के उद्देश्य को से जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी राजेश एस ने आज शनिवार को कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसौरा एवं ककरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केरोखर में पहुंचकर अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुविधाओं को दुरुस्त करने का आदेश दिया उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए चुनाव से पहले सभी बूथों की सुविधाएं दुरुस्त रहे अंदर प्रकाश की व्यवस्था हो।

बूथो का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की।

और लोगों को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की उन्होंने कहा चुनाव के दौरान खुराफात करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सभी लोग निर्भीक निष्पक्ष होकर शांतिपूर्वक मतदान करें अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी श्वेता साहू पुलिस क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे ककरवई थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा एसआई अजय यादव गोविंद यादव सहित कोतवाली पुलिस एवं ककरवई थाना पुलिस मौजूद रही।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें