बे मौसम बरसात से किसानों की फसल तबाह,अन्नदाता के सामने रोजी रोटी का संकट गहराय
बबीना(झांसी)कुछ दिनो पूर्व ओलावृष्टि और बारिश से बबीना ब्लॉक के किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी जिसका मुआवजा अभी तक कई किसानों को मिल नही पाया था की आज वे मौसम बरसात ने किसानों की फसल बर्बाद कर दी जिसने किसानों के चेहरे पर शिकन पैदा कर दी।बबीना ब्लॉक के ग्राम बैदोरा,किल्चवारा बुजुर्ग,खजराहा बुढ़पुरा,हीरापुर,सिमरावारी,रसोई,मानपुर, घिसौली,मनकुया, खाड़ी,कोटि,संतपुर, सुकवा, लहार, ठकुरपुरा, गुवावलि,बैजपुर,बड़ोरा,नोहरा, महेशगढ़,आदि में तेज बारिश ,आंधीऔर पानी से किसानों की कटी फसल हुई बरबाद।खेतो में कटी हुई फसल और भूसा पानी से भीगने पर हुआ खराब।आज लगभग शाम पांच बजे के करीब जोर जोर से हवाएं चलने लगी और बदल गरजने लगे इससे पहले लोग कुछ समझ पाते की जोरो की धूल भरी आंधी और तेज बारिश ने खेतो में पड़ी फसल और भूसे को गीला कर दिया इससे किसानों की महीनो की मेहनत पर पानी फिर गया।।बबीना और आस पास के क्षेत्र में लाइट के तार,और पेड़ गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो कई।दिन में ही घना अंधेरा छाने लगा और ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे बरसात का मौसम हो।कई गावों में ओले के साथ गाज गिरने से कई पशु और खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान चोटिल हो गए साथ ही बबीना नगर के जैन मंदिर,कबाड़ी बाजार, मैन रोड़ पर भारी बारिश से सड़क पर पानी के भराव से आम व्यापारियों का सामान भीगने से नुकसान हो गया और बाजार में मौजूद भीड़ ने पानी से बचाव हेतु दुकानों में जाकर अपने को बारिश से बचाया।क्षेत्र के किसानों पर वे मौसम बरसात ने रोजी रोटी का संकट पैदा कर दिया।