sanskritiias

नगर में धूमधाम से मनाई गई निषादराज जयंती-BBG NEWS

नगर में धूमधाम से मनाई गई निषादराज जयंत

बरुआसागर (झाँसी)-परम परमेश्वर भगवान श्री राम के अन्न भक्त गुहराज निषादराज की जयंती नगर में बड़े धूमधाम, उत्साह, उमंग के साथ मनाई गई। उनके अनुयायियों ने उनके चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर याद किया।

माँ रक्षामाई मंदिर रायकवार समाज सेवा समिति के तत्वावधान में निषादराज की जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के इंदीवर नगर मुहल्ले में स्थित रक्षामाई मंदिर से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई । जिसका नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करती हुई मंदिर में आकर ही समापन हो गया। शोभायात्रा में निषादराज सहित विभिन्न स्वरूपों की झाकियां सहित ढोल नगाड़ों की धुने बजाई जा रही थी।

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के रायकवार समाज के लोग जयकारे गुंजायमान करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का समाज के लोगों ने विभिन्न स्थानों पर स्वागत व सम्मान किया। शोभायात्रा में निषादराज की नाव विशेष आकर्षण का केंद्र बनी रही। वही सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

 

वही शोभायात्रा का भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हरिमोहन सोनी ने अपने कटरा निवास पर, विधायक प्रतिनिधि बबीना जिलापंचायत झाँसी रुपेश नायक ने गणेश चौक सिनोनिया फाटक पर स्वागत किया।

शोभायात्रा के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक/ प्रशिक्षु आईपीएस अंतरिक्ष जैन के निर्देशन में उपनिरीक्षक नकुल सिंह एवं पुलिस जवानों के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।

 

शोभायात्रा में जिलापंचायत सदस्य गोविंद रायकवार रामसेवक रायकवार, देवेंद्र रायकवार, शंकरलाल रायकवार, रामकुमार रायकवार, वीरू रायकवार, प्यारेलाल रायकवार, प्रकाश रायकवार, परसादी रायकवार, भगवानदास रायकवार, जीतू रायकवार, रमेश रायकवार, नाथूराम रायकवार, दीपक रायकवार, हरचरन रायकवार, दिनेश रायकवार, हरनारायण, मलखान रायकवार प्रधान प्रतिनिधि, रामदयाल नन्ना, मोहन बाबू, हरिदयाल रायकवार, काशीराम, चिप्पू, रामकुमार, लखन, नाथूराम ठेकेदार, संजीव, पप्पू केवट, आकाश रायकवार आदि मौजूद रहे।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

marketmystique




यह भी पढ़ें