गुवावली ग्राम में जनता की मांगों पर अधिकारी नही दे रहे ध्यान बारात घर गौशाला आदि के निर्माण की मांग
बबीना (झांसी) बबीना ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुवावली से विकास कोसो दूर।गांव की जनता आज भी कई प्रकार की मूलभूत समस्या से जूझ रही हे।ग्राम प्रधान अशोक पुरी ने बताया की गांव में कई विकास कार्य अवरुद्ध पड़े हुए हे और ग्रामवासियों के अनुसार प्रमुख रूप से गांव के प्राचीन माता मंदिर का जीर्णोद्धार हो , मंदिर के आंगन में एपेक्स बिछवाए जाए, रात्रि में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होती हे इसलिए मंदिर पर विद्युत व्यवस्था हो, साथ ही मंदिर के चारो तरफ बाउंड्रीवॉल का निर्माण हो,ग्राम में शादी विवाह के लिय बारातघर का निर्माण,किसानों के खेतो में घुसकर अन्ना जानवर फसल को खा जाते हे उससे बचाव हेतु गौशाला का निर्माण,गांव के स्कूलों जिनकी छत से बरसात के मौसम ने में पानी रिसता हे उनका जीर्णोद्धार, गुवावली ग्राम के मुख्य चौराहे पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण जैसी प्रमुख मांगे है और इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों एवम संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका हे लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी।ग्राम प्रधान अशोक पुरी से बताया की गांव के विकास से संबंधित कार्यों के लिय उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को रजिस्टर्ड डाक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा जिससे गांव का उचित विकास हो सके.